बिलासपुर। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित टोल प्लाजा के पास हुए इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक गाड़ी सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
इस दौरान गाड़ी में सवार पांच लोगों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, जिस वाहन से गाड़ी की टक्कर हुई है वह मौके पर मौजूद नहीं था।
हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोग हरियाणा के रहने वाले हैं जोकि कुल्लू-मनाली की ओर जा रहे थे।