धर्मशाला : 7 वर्षीय शिवांग ने जन्मदिन पर न ली गिफ्ट और न चॉकलेट-गुल्लक की दान
ewn24news choice of himachal 01 Oct,2023 12:51 am
डीसी डॉ निपुण जिंदल ने की सराहना
धर्मशाला।कांगड़ा जिला के धर्मशाला उपमंडल के सराह के सात वर्षीय शिवांग शर्मा ने जन्मदिन पर आपदा राहत कोष में दान दिया है। शिवांग शर्मा ने डीसी डॉ निपुण जिंदल को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए अपनी गुल्लक भेंट की, जिसमें 3926 रुपये थे।
शिवांग शर्मा सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्वबाड़ी में दूसरी कक्षा का छात्र है। शिवांग के पिता रणधीर सिंह तथा माता स्मृति नरयाल ने बताया कि शनिवार को शिवांग का जन्म दिन भी है तथा स्वप्रेरणा से उसने आपदा राहत कोष में वर्ष भर अपनी गुल्लक में इकट्ठे किए पैसे देने का निर्णय लिया था।
डीसी डॉ निपुण जिंदल ने इस अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भी आपदा प्रभावित लोगों की तकलीफों को कम करने में अपना योगदान देकर इस नेक काम में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।