शिमला : गलत पार्किंग ने मुसीबत में डाला, सड़क से लुढ़का डाक विभाग का ट्रक
ewn24news choice of himachal 15 Sep,2023 11:51 am
रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास का मामला
शिमला।राजधानी शिमला में कार को गलत तरीके से पार्क करने का खामियाजा डाक विभाग के ट्रक के चालक सहित दो लोगों को भुगतना पड़ा। पहले कार की डिक्की में रखी पाइप जैसी लंबी चीज ट्रक के कंडक्टर साइट खिड़की में फंसी, फिर कार ट्रक से टकराई।
इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास सड़क से लुढ़क गया। हादसे में ट्रक सवार दो लोग घायल हुए हैं। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बता दें कि आरटीओ के पास मोड पर ऑल्टो कार में कुछ सामान भरा जा रहा था। कार की डिक्की में पाइप जैसी चीज रखी थी, जोकि डिक्की की साइड बाहर तक थी। हालांकि, जहां कार पार्क की थी उस जगह पर कार की कंडक्टर साइट काफी जगह थी।
पर कार चालक ने लगभग सड़क के बीच मोड पर ही कार को पार्क कर दिया। इस दौरान जिस साइड कार पार्क की थी, उस दिशा से डाक विभाग का ट्रक आया। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कार की डिक्की में रखी पाइपनुमा चीज ट्रक की कंडक्टर साइड खिड़की में फंस गई।
इससे कार भी घसीटती हुई ट्रक से टकरा गई। चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रखा सका और ट्रक सड़क से लुढ़ककर नीचे जा गिरा। ट्रक सवार दो लोग घायल हुए हैं।