पीएम मोदी ने सराहा सिरमौर के सराहां का सेनेटरी नैपकिन प्लांट, कही यह बात
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2023 12:46 pm
बोले- महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल
शिमला। हिमाचल के शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सिरमौर जिला के सराहां में सेनेटरी नैपकिन प्लांट महिलाओं के लिए मददगार बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्य की सराहना की है। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे संसदीय क्षेत्र के सराहां का सेनेटरी नैपकिन प्लांट महिलाओं के लिए बना मददगार।"
प्रधानमंत्री मोदी ने सुरेश कश्यप के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिमला का यह सेनेटरी नैपकिन प्लांट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। बहुत खुशी की बात है कि यह उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार का भी साधन बना है।'
पीएम मोदी ने कहा कि बेहद खुशी का विषय है कि ये महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ रोजगार का भी साधन बनेगा। महिला सशक्तिकरण को लेकर यह स्थापित किया है, जो महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। इसमें महिलाएं प्लांट से जुड़ी है, लेकिन जैसे-जैसे कदम बढ़ेगा तो स्थानीय स्तर पर भी अन्य महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।