किन्नौर : सतलुज में गिरी पिकअप, एक महिला घायल, तीन लोग लापता
ewn24news choice of himachal 27 Jul,2023 12:52 pm
शोल्टू-जानी संपर्क मार्ग पर देर रात हुआ हादसा
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के शोल्टू-जानी संपर्क मार्ग पर बुधवार देर शाम एक पिकअप सतलुज नदी में जा गिरी। पिकअप में चार लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
घायल महिला को उपचार के लिए किन्नौर के शोल्टू में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पिकअप में सवार दंपती समेत तीन लोगों का गुरुवार सुबह तक भी सुराग नहीं लग पाया है। एनडीआएफ और गृहरक्षक की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है, लेकिन उफनती सतलुज तलाशी अभियान में बाधा बन रही है।
जानकारी के अनुसार किन्नौर के निचार सब डिवीजन में शोल्टू-जानी संपर्क मार्ग पर बीती रात पिकअप (एचपी-26ए- 3138) अनियंत्रित होकर सतलुज में जा गिरी। पिकअप में सवार लोग टापरी से जानी की ओर जा रहे थे।
गाड़ी में सवार वाहन मालिक एवं चालक जीवन सिंह नेगी (43) उनकी पत्नी चंपा देवी (44) और अनीता (34) तीनों निवासी जानी जिला किन्नौर सतलुज के तेज बहाव में बह गए। अन्य महिला राजकुमारी गाड़ी से गिरकर नदी किनारे जा गिरी और घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी किन्नौर, डीएसपी हेड क्वार्टर, टापरी थाना प्रभारी, जेएसडब्ल्यू बांध सुरक्षा अधिकारी, क्यूआरटी मौके पर पहुंची व सर्च अभियान चलाया गया। अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान बंद करना पड़ा जिसे आज सुबह फिर से शुरू किया गया।
अभी भी सतलुज नदी में लापता 3 लोगों की तलाश जारी है, लेकिन उफनती नदी के कारण अब तक तीनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है।