हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि तय, आवेदन शुरू
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 7:31 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन सीयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो गई है।
पात्र अभ्यर्थी 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी के पीजी में संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबर जरूरी हैं। एससी, ओबीसी, एसटी आदि को पांच फीसदी छूट होगी।
एडमिट कार्ड 11 सितंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 17 सितंबर को होगी। रिजल्ट 25 सितंबर को निकाला जाएगा। फीस की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी क्रीमी के लिए 500, ओबीसी नॉन क्रीमी के लिए 400 व एससी/एसटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों का 200 रुपए शुल्क लगेगा। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।