हिमाचल में इन 234 रूटों के मिलेंगे परमिट- शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
ewn24news choice of himachal 27 Oct,2023 6:50 pm
अगले माह नवंबर से कर सकेंगे आवेदन
शिमला। हिमाचल परिवहन विभाग ने रूट परमिट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने बेरोजगार युवाओं से 234 रूटों के लिए आवेदन मांगें हैं। इसमें 208 सामान्य और 26 ई बस रूट हैं।
इच्छुक .युवा 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी रूट पर आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता संबंधित रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें और प्रकाशित रूटों की शर्तों और किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी निदेशक परिवहन ने दी है। चयनित मार्गों की सूची विभाग की वेबसाइट http://himachal.nic.in/transport पर भी उपलब्ध है। अंतिम पुष्टि के लिए आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट में देखें।
सामान्य रूट की बात करें तो आरटीओ सोलन में 30, नालागढ़ में 07, हमीरपुर में 12, शिमला में 17, कुल्लू में 19, मंडी में 45 और नाहन में 9 रूट हैं। आरटीओ ऊना में 17, चंबा में 9, कांगड़ा में 35 और रामपुर में 8 रूट हैं। ई बस की बात करें तो आरटीओ नालागढ़ में 1, ऊना में 3, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में चार, सोलन में 3, शिमला में 1, नाहन में दो, रामपुर में 2, मंडी में 5, बिलासपुर में 2 और कुल्लू में एक रूट है।