बडूखर में 'प्रशासन जनता के द्वार' 16 मई को, सुबह 9 बजे से करवाएं पंजीकरण
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 3:31 pm
विधायक मलेंद्र राजन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
ऋषि महाजन/इंदौरा। हिमाचल सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उपमंडल की बडूखर पंचायत स्थित कम्युनिटी हाल में 16 मई (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे "प्रशासन जनता के द्वार " कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन करेंगे। जबकि सभी विभागीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर,भोग्रवां,पलाखी तथा सुरड़वां पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बडूखर में प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लंबित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के लोग सुबह 9 बजे से आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एसडीएम ने सम्बंधित पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम से लाभ लेने का आग्रह किया है।