शिमला समर फेस्टिवल : सतिंदर सरताज ने जमाया रंग, खूब थिरके लोग
ewn24news choice of himachal 04 Jun,2023 2:54 pm
तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही पंजाबी गायक के नाम
शिमला।अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला (Summer Festival Shimla) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर बड़ा ही मनमोहक नजारा देखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि मानो आसमान से सभी तारे जमीं पर उतर आए हों। जी हां समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या पर फेमस पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही। दर्शक सतिंदर सरताज के गानों पर खूब झूमे।
सतिंदर सरताज ने 'शिमले दी राहे चंबा कितनी की दूर' गाने से प्रस्तुति शुरू की। जब उन्होंने अपने अंदाज में मोहाली दे राहे शिमला कितनी की दूर, मोहाली नी बसणा कालका नी बसणा शिमला तां जाना जरूर गाया तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सतिंदर सरताज ने पंडाल में बैठे लोगों को मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए कहा तो पंडाल मोबाइल की फ्लैश लाइट से जगमगा उठा।
सतिंदर सरताज ने अपने सूफियाना अंदाज में पंजाबी गीत पेश करके खूब रंग जमाया। 'सजन राजी हो जावे', 'लावा इश्के दी अंबरी उदारियां', जैसे अपने धमाकेदार गाने प्रस्तुत करके पूरे शिमला वासियों के साथ बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि रहे।
पंजाबी गायक को सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों में भी काफी जोश दिखा। सैलानी इन्हें सुनने के लिए विशेष तौर पर चंडीगढ़, पंजाब, पटियाला से यहां पर आए हुए थे। उनका कहना था कि पहाड़ों की गोद में सरताज को सुनने के लिए काफी समय से तरस रहे थे। पहली बार यह मौका मिला है इसलिए शिमला पहुंचे हैं।
इस सांस्कृतिक संध्या में लोग सायं चार बजे से सूफी गायक सतिंदर सरताज को सुनने के लिए रिज में डेरा जमाकर बैठ गए थे। जैसे ही गायक मंच पर पहुंचे तो हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और दर्शकों को शोर तब तक बंद नहीं हुआ, जब तक उन्होंने गाना शुरू नहीं किया।
वहीं, अन्य कलाकारों में हैरी, इंदु, अरुण जस्टा, राजेश मालिक और इंदरजीत ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने जबरदस्त प्रस्तुतियां दीं।
समर फेस्टिवल की अंतिम संध्या में बॉलीवुड गायक मोनाली ठाकुर अपनी आवाज का जादू रिज पर बिखेरेंगी। शाम 5 बजे से पहाड़ी गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे।