चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बड़ी राहत, मिली यह सुविधा
ewn24news choice of himachal 10 Oct,2023 6:19 pm
अस्पताल में लिफ्त का हुआ शुभारंभ
चंबा।पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चंबा में लिफ्ट की सुविधा मुहैया हो गई है। 12 लाख रुपए की लागत से स्थापित लिफ्ट से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि चंबा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने सोमवार को पूजा अर्चना के साथ विधिवत तरीके से लिफ्ट का शुभारंभ किया।
चंबा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने कहा कि इस लिफ्ट की लागत 12 लाख रुपए आई है। इस लिफ्ट के लगने से मरीजों के लिए बहुत सुविधा होगी, जिसमें सीरियस मरीज, एमरजेंसी मरीज कॅज्युल्टी वार्ड से वार्ड में ले जाए जा सकेंगे। इस मौके पर डिप्टी एमएस डॉ. देवेंद्र, डॉ. हर्ष, मेट्रन, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी व आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।