कांगड़ा जिला में इस दिन पैराग्लाइडिंग, ड्रोन फ्लाइंग पर रोक
ewn24news choice of himachal 02 May,2024 11:22 pm
5 और 9 मई को धर्मशाला उपमंडल में रहेगा प्रतिबंध
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास के दौरान 06 मई को सुरक्षा की दृष्टि से कांगड़ा जिला में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन फ्लाइंग, हॉट एयर बैलून, एयरो स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, आईपीएल मैच के दौरान 05 और 09 मई को धर्मशाला उपमंडल में उपरोक्त गतिविधियों पर विराम रहेगा। इसमें पुलिस प्रशासन तथा सुरक्षा एजेंसियों को छूट रहेगी।
कोई भी संस्था, व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बाबत आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस प्रशासन, उपमंडलाधिकारियों, जिला पर्यटन अधिकारी तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर विशिष्ट अतिथियों तथा दर्शकों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।