शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले ही दिन पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचा
ewn24news choice of himachal 12 Oct,2023 8:34 pm
जुन्गा में शुरू हुआ है फ्लाइंग फेस्टिवल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के जुन्गा में शुरू हुए शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले ही दिन एक हादसा पेश आया है। शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले दिन एक पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग हुई। पैराग्लाइडर लैंडिंग पॉइंट से करीब 80 मीटर की दूरी पर लैंड हुआ। इस दौरान पैराग्लाइडर पायलट बाल-बाल बच गया।
पायलट ने सूझबझ दिखाते हुए अपने पैरों को पेड़ से टकरा दिया जिसकी वजह से क्रैश लैंडिंग के दौरान उसे किसी तरह की चोट नहीं आई। हालांकि, पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग के दौरान नीचे खड़े सभी लोग थोड़ी देर के लिए घबरा गए। बड़ा हादसा टलते ही सभी ने चैन की सांस ली और दौड़ कर पैराग्लाइडर और पायलट को संभाला।
जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल चार दिन तक चलेगा। इसमें देश-विदेश के कई पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं। भूटान, नेपाल, म्यांमार और भारत के 51 पैराग्लाइडर इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं।
शिमला में पहली बार इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया है।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी को दो लाख रुपए का इनाम मिलेगा। दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रतिभागी को डेढ़ लाख रुपए और तीसरे नंबर पर प्रतिभागी को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के अलावा यहां हिमाचली धाम का भी विशेष आयोजन किया गया है। इससे हिमाचल की परंपरा और खान-पान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से डिरेल हुए पर्यटन कारोबार को भी वापस पटरी पर लाने के लिए यह फ्लाइंग फेस्टिवल अहम भूमिका निभाएगा।
हिमाचल पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल से प्रदेश में प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में पर्यटन पर बढ़ावा देने के लिए कारगर होते हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त के महीने में हुई बारिश की वजह से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब प्रदेश में पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौट रहा है।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने आयोजित प्रतियोगिता को अलग करार दिया। उन्होंने कहा कि खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना अनूठा अनुभव है। इस तरह के आयोजन से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इलाके के लोगों के लिए भी स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।