शिमला। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल में ब्लैक आउट को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। डीसी शिमला और कांगड़ा जिला के नूरपुर एसडीएम आदि ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि ब्लैक आउट के समय क्या करें? शांत रहे, घबराएं नहीं।
सभी बत्तियां बुझा दें। घर/दुकान की सभी लाइटें, इनवर्टर आदि बंद रखें, ताकि कोई प्रकाश बाहर न दिखे। एयर रेड सायरन बजने पर पूरी तरह शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अफवाहों से बचें। केवल प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें। खिड़कियों पर मोटे काले कागज लगाएं या मोटे पर्दे डालें। शीशे/खिड़कियों से दूर रहें। यदि आवश्यक हो तो जमीन पर लेट जाएं।
सभी सोलर लाइटों पैनलों को काले कपड़े से ढकें। टीवी, मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन की रोशनी कम करें। घर की छतों पर न जाएं। घर से बाहर आपातकालीन स्थिति में निकलें। हॉर्न का प्रयोग न करें और धीमी गति से चलें।
कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखे तो न छुएं। तुरंत 100 या 112 नंबर पर को सूचित करें। वाहन को सावधानी से किनारे खड़ा करके सभी लाइट बंद कर दें। हवाई हमले या आपातकाल के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिलें।
पीने के पानी का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें। सूखा भोजन (बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, चना), टार्च एवं अतिरिक्त सेल/बैटरी, प्राथमिक चिकित्सा किट, जरूरी दस्तावेज पहचान पत्र, मेडिकल रिपोर्ट आदि और छोटा रेडियो (बैटरी वाला) रखें।
दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजना खतरे का सिग्नल है। 2 मिनट तक एक ही यानी लगातार सायरन बजना खतरा टलने का सिग्नल है।