शिमला। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे विवाद की तपिश के बीच हिमाचल में अभी मौसम कुछ ठंडा रहने की संभावना है। अभी 12 मई, 2025 तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 10 मई की अपडेट के अनुसार 10 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने व तेज हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है। हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
11 मई को चंबा, कांगड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने व तेज हवा चलने की येलो चेतावनी जारी की है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 12 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहौल स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने व तेज हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में शिलारू, जुब्बड़हट्टी, राजगढ़, मंडी, सराहन, ददाहू, नारकंडा, शिमला और चौपाल में बारिश हुई है। शिमला, जुब्बड़हट्टी, सुंदरनगर और मुरारी देवी में आंधी तूफान चला है। हिमाचल में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। पिछले कल पांवटा साहिब का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।