ऊना। हिमाचल के जिला ऊना के अंब उपमंडल के भरवाईं क्षेत्र के अंतर्गत बेहड़ भटेड़ गांव में बीती रात एक गैर-आबादी क्षेत्र में धातु का एक संदिग्ध उपकरण नुमा टुकड़ा गिरने की सूचना मिली है। यह घटना 9 और 10 मई की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए। प्रारंभिक जांच में यह धातु टुकड़ा निष्क्रिय पाया गया है तथा किसी प्रकार की जनहानि अथवा संपत्ति को नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इस संबंध में डीसी ऊना जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घटना की सूचना सेना की संबंधित इकाई को दे दी गई है। विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तु की तकनीकी जांच कर रही है।
डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।
उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है। किसी भी प्रकार की सूचना, सहायता अथवा जानकारी के लिए नागरिक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ऊना से दूरभाष– 01975-225045, 225046, 225049, मोबाइल नंबर 9459457476 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ddmauna@gmail.com ईमेल के माध्यम से भी जानकारी दी जा सकती है।