कांगड़ा। भारतीय डाक विभाग हिमाचल प्रदेश परिमंडल शिमला द्वारा आयोजित की गई ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में "डिजिटल युग में पत्र लेखन का महत्व" में ग्राम व डाकघर चड़ी निवासी नितिन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नितिन शर्मा राजकीय उच्च विद्यालय भितलू में शास्त्री के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ये पुरस्कार जीता है।
प्रतियोगिता में उनके पत्र को पूरे हिमाचल प्रदेश परिमंडल में सभी आवेदनों में उत्कृष्ट पाया गया जिसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपए राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय भितलू में किया गया, जहां नितिन शर्मा को यह सम्मान धर्मशाला डाक मंडल के रविन्द्र शर्मा अधीक्षक डाकघर ने कमल शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर , अदिती शर्मा उपडाकपाल चड़ी और साहिल शर्मा कार्यालय सहायक की उपस्थिति में प्रदान किया।
इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय भितलू की मुख्याध्यापिका ज्योति थापा, अध्यापक-गण तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता न केवल लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी, बल्कि डिजिटल युग में भी पत्र लेखन की भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने का एक सार्थक प्रयास साबित हुई।