नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल युद्धविराम हो गया है। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की दोबारा शुरुआत को लेकर जल्द आधिकारिक ऐलान कर सकता है
गौर हो कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर यह बात तय नहीं हो पाई थी कि टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा लेकिन ताजा हालात के बाद माना जा रहा है कि इसे लेकर BCCI जल्द कोई दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।
IPL 2025 में कुल 57 मैच पूरे हो चुके थे। 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा था, लेकिन 10.1 ओवर के बाद ही इसे रोक दिया गया। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं।
जब यह मुकाबला 8 मई को रोका गया तो पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। प्रियांश आर्य ने 5 चौके और छह छक्के की मदद से 34 बॉल पर 70 रन बनाए, वहीं प्रभसिमरन सिंह 28 बॉल पर 50 रन और श्रेयस अय्यर (0) नाबाद लौटे।
अब लीग स्टेज के सिर्फ 12 मैच बचे हैं, उसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे। पहले के शेड्यूल के मुताबिक, हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 2 और फाइनल होना था।