पालमपुर : राख की पहाड़ियों पर गिरी आसमानी बिजली, दादा-पोते की गई जान
ewn24news choice of himachal 15 Sep,2023 7:23 pm
मवेशी चराने गए थे दोनों, गंवा बैठे जान, एक घायल
पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल में शुक्रवार को दुखद घटना सामने आई है। राख गांव की पहाड़ियों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक घायल हुआ है। घायल टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में उपचाराधीन है।
मृतकों को पहचान ठाकर दास (69) पुत्र हिरदू और अंकित कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र संतोष कुमार निवासी राख के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में दादा-पोता लगते थे।
जानकारी के अनुसार दादा और पोता राख की पहाड़ियों पर मवेशी चराने के लिए गए थे। इसी दौरान दोपहर को मौसम अचानक खराब हो गया और दादा-पोते पर आसमानी बिजली गिरी।
आसपास लोग नहीं थे इसलिए दोनों की मदद के लिए कोई नहीं पहुंच पाया और दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं, ठाकुर दास का दोहता राहुल (17) बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया है। पास में ही डेरे में सोया ठाकुर दास का बेटा हादसे में बाल-बाल बच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल से शवों को लेकर लौट रही है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। ठाकर दास की पत्नी रोगंला देवी और अंकित कुमार की माता शीला देवी को फौरी राहत के रूप में दस हजार रुपए पटवारी हलका लेखराज द्वारा दिए गए हैं।
वहीं, बिजली गिरने से दराटी पंचायत के तीन लोगों की करीब 50 भेड़-बकरियां भी मर गई हैं। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।