हिमाचल : 143 स्कूलों को बंद करने के आदेश, 20 सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोबारा खोले
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 3:58 pm
छात्रों की संख्या पूरी होने पर रि-ओपन किए विद्यालय
शिमला। हिमाचल सरकार ने एक तरफ जहां डिनोटिफाई किए 20 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं, वहीं 143 स्कूलों को डिनोटिफाई भी किया है। बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार ने दो छात्रों की संख्या वाले 143 स्कूल डिनोटिफाई किए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 117 प्राथमिक और 26 माध्यमिक स्कूल बंद किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
इसमें शिमला जिले के 25, लाहौल स्पीति के 19, मंडी के 18, कांगड़ा के 17, चंबा व सोलन के 8-8, बिलासपुर के 6, किन्नौर के पांच, हमीरपुर व कुल्लू के 4-4 और सोलन के 3 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। वहीं, लाहौल स्पीति के 7, शिमला के 6, मंडी के पांच, कांगड़ा के तीन, चंबा, किन्नौर के दो-दो और सिरमौर का एक मिडल स्कूल है।
वहीं, हिमाचल में छात्रों की संख्या बढ़ने पर पहले बंद किए 20 स्कूलों को दोबारा खोलने की अधिसूचना जारी की है। इसमें शिमला और मंडी के 5-5, चंबा और सिरमौर के 3-3, कांगड़ा, सोलन के 2-2 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। 29 मई 2023 के अनुसार इन स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 से अधिक है। इसके चलते इन्हें दोबारा खोला गया है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/08/gps-and-gms-denotified.pdf" title="gps and gms denotified"]
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छात्रों की कम संख्या के चलते स्कूल बंद किए जाने के बाद कहा था कि अगर किसी स्कूल में छात्रों की निर्धारित संख्या पूरी हो जाती है तो उस स्कूल को दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा।