बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से धर्मशाला तपोवन में आयोजित करवाने के आदेश जारी हुए थे। राज्यपाल ने 15 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी। सत्र 24 दिसंबर तक चलना था। सत्र में 14वीं विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जानी थी।
साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होना था। पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने के चलते सरकार ने सत्र को टालने का फैसला लिया है। आज राज्यपाल ने पुराने आदेशों को रद्द कर दिया है। अब शीतकालीन सत्र को आयोजित करने की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।