JEE Main 2023: फर्जी सूचनाओं को लेकर NTA का अलर्ट-बहकावे में न आएं
ewn24news choice of himachal 29 Mar,2023 12:30 pm
सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड की सूचना वेबसाइट पर ही होगी जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2023 सत्र 2 (Joint Entrance Examination Main – 2023 Session 2) के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जा रही फर्जी सूचनाओं के खिलाफ अलर्ट जारी किया है।
NTA के संज्ञान में लाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जो सिटी इंटीमेशन स्लिप और जेईई (मेन) - 2023 सत्र 2 (JEE Main-2023 Session 2) के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख पर "अंदरूनी" जानकारी रखने का दावा करते हैं। एनटीए ने इन दावों को फर्जी और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है। छात्रों और उनके माता-पिता से आग्रह किया है कि वे ऐसे वीडियो और इन वीडियो को होस्ट करने वाले YouTube चैनलों के बहकावे में न आएं।
जेईई (मुख्य) (JEE Main) परीक्षा पर प्रामाणिक जानकारी का एकमात्र स्रोत जेईई (मुख्य) के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://jeemain.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in हैं। सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा केवल उपरोक्त वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना के माध्यम से की जाती है।
जेईई (मुख्य) - 2023 सत्र 2 के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप या प्रवेश पत्र के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।