बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान
ewn24news choice of himachal 26 Feb,2023 2:34 pm
शहर में लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
बिलासपुर। घुमारवीं शहर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालक अब कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। शहर में लगाए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ऑनलाइन चालान कटेंगे। इस सिस्टम का ट्रायल शनिवार से शुरू हो गया है। 15 दिन तक ट्रायल होने के बाद यह सिस्टम पूरी तरह से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करना शुरु कर देंगा।
यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ऑनलाइन चालान सीधे वाहन मालिक के पास पहुंच जाएगा। साथ ही हाईवे पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी यह सिस्टम महत्वपूर्ण साबित होंगा। घुमारवीं शहर में सिविल अस्पताल के नजदीक हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। हाई रेजुलेशन वाले इन कैमरों की मदद से दिन और रात हाईवे की निगरानी होगी।
शहर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से ज्यादा गति होने पर वाहन का चालान होगा। साथ ही दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर चालान मालिक के घर पहुंच जाएगा।
चालान की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी वाहन मालिक को पहुंच जाएगी। रात को देखने में सक्षम इन कैमरों में वाहन का नंबर दर्ज होता है। जैसे ही कोई वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसकी नंबर प्लेट इस कैमरे में ट्रैप हो जाएगी। बिलासपुर कंट्रोल रूम में चालान बनेगा। इसके साथ ही किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल वाहन या क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए भी यह कैमरे उपयोगी साबित होंगे।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑनलाइन चालान होंगे। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि नियमों का पालन करें।