Categories
Top News Himachal Latest Shimla

शिमला के इन क्षेत्रों में खोली जाएंगी 11 उचित मूल्य की दुकानें

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने दी जानकारी

शिमला।  जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में 11 नई उचित मुल्य की दुकानें खोली जाएंगी । अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि बताया कि विभिन्न आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदनों के प्रचार-प्रसार के उपरान्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया ।

उन्होंने कहा कि यह दुकानें विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम पंचायत शमाथला के गांव अमरनाल, विकास खण्ड रोहरू के ग्राम पंचायत बराल के गांव बराल, ग्राम पंचायत टिक्कर के गांव कशैणी व ग्राम पंचायत करासा के गांव मढ़ारली, विकास खण्ड टुटू हीरानगर के ग्राम पंचायत घंडल के गांव जाखड़ी व ग्राम पंचायत रामपुर क्योंथल के शघीण में खोली जाएंगी।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त
इसके साथ ही विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत भड़ेच के शाठली, शिमला शहर के वार्ड नंबर- 2 के पीएंडटी कॉलोनी, समरहिल तथा चैप्सली और वार्ड नंबर-12 में केसरी भवन नजदीक पुराना बस अडडा शिमला में यह दुकानें खोली जाएगी । उन्होंने बताया कि इन दुकानों के खुलने से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुगमता भी बढ़ेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *