नूरपुर पुलिस ने मनसूबों पर फेर दिया पानी
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस जिला नूरपुर के तहत जसूर में दबोचा एक नशा तस्कर मौत का सामान बेचकर कमाए पैसों से सोने के गहने बनवा रहा था। सोने के गहने बनाने के लिए पंजाब निवासी आरोपी रोहित ने पठानकोट के गौरव ज्वेलर्स को 56.25 लाख रुपए दिए थे। पर पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने उसके यह मनसूबे पूरे नहीं होने दिए।
कहते भी हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, एक दिन सलाखों के पीछे जरूर जाता है। मामले में नूरपुर पुलिस ने अब तक 69 लाख 45 के करीब नगदी बरामद की है।
आरोपियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने इस बात को कबूल किया।आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गौरव ज्वेलर्स शॉप पठानकोट में छापा मारा। छापेमारी में पुलिस टीम ने 56.25 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। यह पैसा आरोपी रोहित ने उक्त जौहरी के पास सोने के गहने तैयार करने के लिए जमा करवाया था।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">