भावानगर। हिमाचल किन्नौर जिला में
नेशनल हाईवे पांच पर निगुलसरी लैंडस्लाइड प्वाइंट को लेकर बड़ी अपडेट है। मुरम्मत कार्य के चलते सड़क मार्ग 14 मार्च, 2024 से 25 मार्च. 2024 तक मार्ग दिन में चार घंटे बंद रहेगा। निगुलसरी में मार्ग में दिन में दो बार 2-2 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा, ताकि वाहन चालकों का ज्यादा परेशानी न हो।