हिमाचल: जनवरी से इन उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगा गंदम/आटा व चावल
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 5:56 pm
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश
शिमला।केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार हिमाचल में एनएफएसए उपभोक्ताओं को गंदम/आटा तथा चावल निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को गंदम को आटे में परिवर्तित करने में लगने वाली राशि 1.20 रुपये प्रति किलो की दर से वहन करनी होगी। इस संबंध में सभी उचित मूल्य दुकानधारकों को जिला नियंत्रक के माध्यम से आदेश जारी किए गए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार ने एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) उपभोक्ताओं को प्रथम जनवरी, 2023 से दिसंबर, 2023 तक एनएफएसए के तहत मिलने वाला राशन मुफ्त उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश में एनएफएसए उपभोक्ताओं को गंदम 2 रुपये प्रति किलो, फोर्टिफाइड आटा 3.20 रुपये प्रति किलो तथा चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता था।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह प्रथम जनवरी, 2023 से उचित मूल्य दुकानधारक से एनएफएसए के तहत मुफ्त प्रदान किए जाने वाले खाद्यान्न प्राप्त करें। इस संबंध किसी भी शिकायत के लिए विभाग के टोल फ्री नम्बर-1967 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हिमाचल में 5,155 उचित मूल्य की दुकानें और 121 गोदाम हैं। प्रदेश में कुल 19,62,932 कार्ड धारक हैं, जिसमें से 7,52,849 एनएफएसए के तहत हैं। प्रदेश में 30,40,402 व्यक्ति एनएफएसए के लाभार्थी हैं।