कांगड़ा : फतेहपुर में ममता शर्मसार, खेतों में पड़ी मिली नवजात
ewn24news choice of himachal 04 Aug,2023 4:48 am
बच्ची को बडूखर अस्पताल में दाखिल करवाया
फतेहपुर। कांगड़ा जिला के विकास खंड फतेहपुर के तहत पंचायत रियाली के गांव बेला लुधियाडच में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
वीरवार को यहां खेतों में एक नवजात बच्ची मिली है जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फतेहपुर पुलिस ने नवजात बच्ची का बडूखर सामुदायिक अस्पताल में चेकअप करवाया है।
जानकारी के अनुसार गांव के व्यक्ति को वीरवार सुबह खेतों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने आगे जाकर देखा तो खेतों में एक नवजात बच्ची कड़ी धूप में पड़ी थी और रो रही थी। उक्त व्यक्ति ने इस बारे में तुरंत पंचायत प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बडूखर अस्पताल में दाखिल करवाया। नवजात बच्ची किसकी है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
फतेहपुर पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रियाली पंचायत के गांव बेला लुधियाडच के खेतों में एक नवजात बच्ची लोगों को मिली है। बच्ची का प्राइमरी चेकअप करवाया गया है। फतेहपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच में जुटी हुई है।