हरोली से शिमला वाया एम्स बिलासपुर नई HRTC बस शुरू- ये होगी टाइमिंग और किराया
ewn24news choice of himachal 10 Jan,2024 10:24 pm
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दिखाई हरी झंडी
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के हरोली से शिमला वाया नंगल कीरतपुर - एम्स बिलासपुर, भराड़ीघाट, दाड़लाघाट, शालाघाट नई एचआरटीसी बस सेवा शुरू हो गई है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बस को हरी झंडी दिखाई। यह बस हरोली से सुबह 6 बजे और ऊना से सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। शिमला से हरोली के लिए दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली से शिमला वाया कीरतपुर फोरलेन एम्स बिलासपुर होकर जाने वाली पहली बस सेवा है, जोकि प्रदेश के दो जिला मुख्यालयों को जोड़ने का काम करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह बस सेवा जिला ऊना के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य पंजाब के लोगों को भी एम्स बिलासपुर तक जाने के लिए कारगर साबित होगी। इसके अलावा एचआरटीसी की यह बस सेवा बिलासपुर व शिमला में ऊना व पंजाब के कर्मचारी वर्ग, उद्यमियों व कारोबारियों के लिए उपयोगी साबित होगी।
उन्होंने कहा कि शालाघाट से अर्की जाने के लिए भी एक नया छोटा वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। इस बस सेवा में हरोली से शिमला का बस किराया 325 प्रति व्यक्ति तथा ऊना से शिमला के लिए 314 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 22 करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण और 3.22 करोड़ रुपए की लागत से जल शक्ति विभाग के सर्कल कार्यालय भवन की आधारशिला रखी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news