HRTC बस में किस तरह के सामान का कितना लगेगा किराया, विस्तार से पढ़ें
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 12:48 pm
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बसों में अब बिना सफर किए सामान भेजने की सुविधा मिलेगी। निगम प्रबंधन ने लोगों की सुविधा, आय बढ़ाने और परिचालकों की मनमानी रोकने के लिए बसों में ले जाने वाले सामान के टिकट की दरें तय कर दी हैं। हालांकि, कुछ लोग इस जानकारी को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि छोटे से सामान का भी किराया देना होगा या फिर लैपटॉप ले जाने के पैसे देने होंगे और न जाने किस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिससे आम जनता काफी परेशान और कन्फ्यूज है।
आपकी परेशानी को हल करने के लिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि किस तरह का सामान आप HRTC बस में भेज सकेंगे और कितना किराया आपको देना होगा ....
HRTC बस में अब आप सब्जी, फल, फूल सहित ऑफिस और डाइनिंग चेयर, टेबल, सोफा सेट, बेड बॉक्स और अलमारी भी ले जा सकेंगे। नई दरों के अनुसार यात्री अब सफर के दौरान बिना अतिरिक्त किराया चुकाए 30 किलो घरेलू सामान या दो बैग साथ ले जा सकेंगे। पहले 30 किलो सामान ही मुफ्त जाता था।
40 किलो का आधा टिकट और 80 किलो का पूरा टिकट बनता था। अब 30 किलो से अधिक सामान के लिए 15 किलो का एक चौथाई टिकट लेना होगा। पहले 25 किलो पर एक चौथाई टिकट लेना होता था। सेब का हाफ बॉक्स मुफ्त जाएगा। फुल बॉक्स के लिए आधा टिकट लगेगा।
बिना यात्री हाफ बॉक्स के लिए आधा टिकट, फुल बॉक्स के लिए पूरा टिकट लगेगा। अब तक एक यात्री अपने साथ सेब का एक फुल बॉक्स मुफ्त ले जा सकता था। पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, एसिड, गन पाउडर, गुटका, पान मसाला सहित 25 अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
एचआरटीसी की नई रेट लिस्ट के अनुसार, 70 प्रकार के सामान का जिक्र किया गया है, जिसका अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। छोटी बड़ी अलमारी का डबल किराया (दो टिकट), सिलाई मशीन और पंखे का आधा टिकट, सोफा सेट चार सीटर का किराया चार गुणा लगेगा।
साइकिल का एक टिकट का किराया, व्हीलचेयर का आधा टिकट, डेस्कटॉप, एलईडी या मॉनिटर का आधा टिकट, एप्पल बॉक्स गिफ्ट का आधा किराया, चालीस किलो तक के बैग का किराया एक टिकट और इससे अधिक भार होने पर दो टिकट का किराया वसूल किया जाएगा।
नॉन एसी बसों में पालतू जानवर जैसे कुत्ते को ले जाने की इजाजत रहेगी। लेकिन यदि एसी बसों में पालतु जानवरों को ले जाते हुए पकड़े गए तो दो सवारी से बस टिकट से दोगुना किराया लिया जाएगा।
इसी तरह यदि आप दो लैपटॉप के साथ सफर कर रहे हैं तो आपसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा। यदि आपके पास दो से अधिक लैपटॉप हैं तो फिर टिकट का एक चौथाई अतिरिक्त वहन करना पड़ेगा। 21 से 40 इंच की एलईडी का आधा किराया लगेगा।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि यात्रियों की सुविधा, आय में बढ़ोतरी और गड़बड़ी करने वालों पर नकेल के लिए व्यवस्था लागू की है।
कुछ लोग बिना यात्रा किए बसों से सामान भेजते हैं, लेकिन निगम को इससे आय नहीं हो रही, अब यात्री साथ हो या न हो सामान की टिकट अनिवार्य होगी। इसके साथ ही नई व्यवस्था के तहत अब अगर बस में बिना टिकट सामान मिला कंडक्टर, ड्राइवर पर कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।