किन्नौर के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-05 अभी भी बंद, NH 505 खुला
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 4:46 pm
किन्नौर से काजा वाया समदू भी ओपन
रिकांगपिओ।किन्रौर के निगुलसरी में नेशनल हाईवे 05 अभी भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। नेशनल हाईवे 505 शिमला से रामपुर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
किन्नौर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 14 सितंबर सुबह 9 बजे की अपडेट के अनुसार नेशनल हाईवे 05 और नेशनल हाईवे 505 से काजा वाया समदू भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए ओपन है।
बता दें कि निगुलसरी में नेशनल हाईवे 5 को बहाल करने के लिए कार्य तेजी से चला हुआ है। हाईटैक मशीनों से बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाकर मार्ग को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द मार्ग बहाल होने की संभावना है।