हमीरपुर : सास ने काटे बाल, फिर मुंह पर पोती कालिख-दुपट्टे से हाथ बांध गांव में घुमाया
ewn24news choice of himachal 15 Sep,2023 11:54 pm
घर पहुंची पीड़िता तो सास सहित चार लोगों ने की मारपीट
हमीरपुर। हमीरपुर जिला के पुलिस स्टेशन भोरंज के तहत चम्योग गांव में महिला के बाल काटकर, मुंह काला करने के बाद दुपट्टे से हाथ बांधकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना 31 अगस्त की है, जब वह अपने घर पहुंची तो स्थानीय निवासी राजो देवी, केसरी देवी और रमेश चंद इनके घर आए।
महिला की सास आशा देवी घर पर ही मौजूद थी, उसके साथ मिलकर सभी ने पीड़िता के साथ लड़ाई व मारपीट की। इसके बाद पीड़िता की सास ने उसको पकड़ा और उसके बाल कैंची से काट दिए व उसके मुंह पर कालिख पोत दी। इसके बाद उसकी सास आशा देवी और राजो देवी ने दुपट्टे से उसे बांधकर गांव में घुमाने ले गई। इस दौरान गांव के एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने पीड़िता का रास्ता रोका और उसे थप्पड़ मार दिया।
बता दें कि इस संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा उक्त वीडियो के संदर्भ में छानबीन करने पर पाया गया कि जिला पुलिस के समझ इस संदर्भ में कोई भी शिकायत या जानकारी नहीं दी गई है।
इस पर पुलिस ने अपने स्थानीय व विभागीय स्रोतों से इस वायरल वीडियो के संदर्भ में जानकारी जुटाई। इसमें पाया गया कि उक्त मामला थाना भोरंज के तहत चम्योग गांव का है। थाना प्रभारी भोरंज ने पीड़िता महिला से मिलकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली।
पीड़िता की शिकायत पर थाना भोरंज में आईपीसी की धारा 451, 355, 354A, 509, 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने स्वयं भी पीड़िता से मुलाकात की और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।