हिमाचल : मानसून सीजन में 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड
ewn24news choice of himachal 05 Sep,2023 6:02 pm
लाहौल स्पीति जिला में कम हुई बारिश
शिमला।हिमाचल में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मंगलवार की अपडेट के अनुसार 6 और 7 सितंबर को पूरे हिमाचल में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। 8 से 11 सितंबर तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
हिमाचल के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। 6 सितंबर एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंचे में हुई बारिश की बात करें तो धर्मशाला और सुंदरनगर में 38-38, गुलेर में 28, डलहौजी में 27, गोहर में 26, भरमौर में 23, जोगिंद्रनगर में 18, चंबा में 17, पालमपुर में 16, मशोबरा में 15, मंडी में 13 और नगरोटा सूरियां में 12 मिलीमीटर बारिश हुई है।
हिमाचल में इस बार मानसून में एक जून से 5 सितंबर तक 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। एख जिला में कम बारिश हुई है। बिलासपुर में 70, चंबा में 10, हमीरपुर में 47, कांगड़ा में 12, किन्नौर में 30, कुल्लू में 59, मंडी में 55, शिमला में 83, सिरमौर में 51, सोलन में 90 और ऊना में एक फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
लाहौल स्पीति में 34 फीसदी कम हुई है। एक सितंबर से 5 सितंबर तक की बात करें तो अभी सामान्य से कम बारिश हुई है।