मैक्लोडगंज तिब्बती मॉडल केस : पुलिस ने एक्सेस फोर्स का तो नहीं किया इस्तेमाल-होगी जांच
ewn24news choice of himachal 02 Sep,2023 3:47 pm
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कांगड़ा ने कही बात
मैक्लोडगंज। धर्मशाला के मैक्लोडगंज बाजार में तिब्बती मॉडल व उसके दोस्तों और पुलिस के बीच मारपीट का वीडियो का मामला गरमाता जा रहा है। मामला कुछ दिन पहले का है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी तिब्बत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको पर डंडे बरसाती दिख रही हैं।
वीडियो में तेनजिन मारिको यह कहती भी सुनाई दे रही हैं कि एसपी को कॉल कर शिकायत करूंगी। महिला पुलिस कर्मी डंडे बरसाना बंद नहीं करती हैं। ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको को भी गुस्सा आ जाता है और महिला पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीन लेती हैं और हवा में लहराते हुए जमीन पर फेंक देती हैं।
इस वीडियो पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं और कुछ लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की जांच की बात कही है।
एसपी ने कहा है कि वायरल वीडियो में पुलिस और विदेशी व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट जांच का विषय है। इसे लेकर भी जांच की जाएगी कि कहीं पुलिस की तरफ से एक्सेस फोर्स का इस्तेमाल तो नहीं किया गया था।
उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनका मेडिकल भी करवाया गया। ये सभी नशे में धुत्त थे और हुड़दंग मचा रहे थे।
उन्होंने कहा कि मामला किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि हुड़दंग को लेकर है। लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस नियमों के अनुसार कार्रवाई करती है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर धर्मशाला में मैक्लोडगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तिब्बत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको और दोस्तों की पुलिस के साथ बहस हो रही है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और मॉडल के बीच गहमागहमी हो रही है जिसके बाद एक पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लिए मॉडल को पीटने लगी।
इसी बीच मॉडल के दोस्त भी बीच बचाव करते नजर आए तो पुलिस ने उन पर डंडे से वार किया। मामला इतना बिगड़ गया कि बार-बार रोकने के बाद भी पुलिस कर्मी डंडे से वार करती रहीं। इतने में मॉडल ने पुलिस कर्मी के हाथ से डंडा छीन लिया और हवा में घुमाने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसे पकड़ा और डंडा वापस छीन लिया।
पुलिस ने मामले में ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको और दोस्तों सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया जिनमें दो नाइजीरियन महिलाएं भी शामिल थे।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 114 और 115 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि तिब्बती और विदेशी पर्यटकों ने हंगामा कर पुलिस टीम के कार्य में बाधा पहुंचाई है।
सभी को रजिस्ट्रेशन ऑफ फॉरनर्स एक्ट की धारा के तहत भारत से करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों को पुलिस ने फाइन लगाकर छोड़ भी दिया है। उन्होंने कहा कि फाइल देखने से लग रहा है कि लोगों का अल्कोहल लेवल नॉर्मल से पांच से छह गुणा ज्यादा था।