मंडी : भारी बारिश से रास्ते तबाह होने से खोलानाला में फंसे 50 लोग रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 4:29 am
सीएम ने की जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की प्रशंसा
मंडी। भारी बारिश और बाढ़ से रास्ते तबाह होने से मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल के दुर्गम इलाके खोलानाला में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के प्रयासों से 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया।इन्हें नगवाईं राहत शिविर में पहुंचाया है।
बता दें कि मंडी जिला सहित हिमाचल में बारिश तबाही मचा रही है। 22 और 23 अगस्त को हुई भारी बारिश ने भी खूब तबाही मचाई है। भारी बारिश और बाढ़ से मंडी जिला के खोलानाला में रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस इलाके का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया था।
सड़क से संपर्क टूट जाने के चलते क्षेत्र में पहुंचना बेहद कठिन था। वीरवार को एसडीएम बालीचौकी सोहन लाल, बालीचौकी के तहसीलदार और बीडीओ व अन्य अधिकारियों तथा एनडीआरएफ की टीम के साथ कठिन परिश्रम के बाद खोलानाला पहुंचे।वहां से लोगों को सुरक्षित निकाल कर राहत शिविर तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऑपरेशन खोलानाला के दौरान मंडी जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीम के अटूट समर्पण की सराहना की है। उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों से 50 व्यक्तियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने में उनके उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मंडी प्रशासन का दृढ़ संकल्प और त्वरित कार्रवाई आपदा की इस घड़ी में आशा और एकजुटता की किरण के रूप में काम करती है।