रोज साढ़े तीन घंटे बंद रहेगा मंडी-पंडोह मार्ग, इस सड़क का कर सकेंगे प्रयोग
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 12:17 pm
18 सितंबर से अलग-अलग टाइम रोकी जाएगी ट्रैफिक
मंडी। हिमाचल में मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे 18 सितंबर 2023 से प्रतिदिन अलग-अलग टाइम साढ़े तीन घंटे बंद रखा जाएगा। मंडी पुलिस की सूचना के अनुसार मंडी-पंडोह मार्ग 18 सितंबर सोमवार से प्रतिदिन सुबह 11 से 1 बजे तक दो घंटे के लिए बंद रहेगा। वहीं, शाम साढ़े 3 बजे से पांच बजे तक डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक बंद रखा जाएगा।
मंडी की तरफ ट्रैफिक चार मील में रोका जाएगा। पंडोह की तरफ यातायात को 9 मील के पास रोका जाएगा। ट्रैफिक की इन रुकावटों के दौरान कुल्लू तथा सुंदरनगर/मंडी के बीच में वाया गोहर/पंडोह सड़क छोटे वाहनों के लिए खुला रहेगा। इसी प्रकार छोटे वाहनों के लिए मंडी तथा कुल्लू के बीच में वाया कमांद-कटौला सड़क मार्ग भी खुला रहेगा, लेकिन भारी वाहनों को इन समयावधियों में इंतजार करना पड़ेगा।
वहीं, लाहौल स्पीति के सब डिवीजन उदयपुर में लैंडस्लाइड के चलते संसारी-किलाड़-तिंदी-तांदी सड़क मार्ग भी बंद हो गया है। बहाली का कार्य 18 सितंबर को सुबह शुरू होगा।