मंडी-पंडोह NH-21 हर रोज साढ़े तीन घंटे रहेगा बंद, सुबह और शाम होगी मरम्मत
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 1:11 am
4 मील से 9 मील तक के हिस्से में होगा पुनर्स्थापन कार्य
मंडी। मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे-21 पर रोजाना सफर करने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। हिमाचल मंडी जिला में बीते दिनों हुई भारी वर्षा, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण मंडी और पंडोह के बीच एनएच -21 को भारी नुकसान हुआ है।
इसे देखते हुए जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे-21 पर 4 मील से 9 मील तक के हिस्से में मरम्मत और पुनर्स्थापन कार्यों के लिए हाईवे को आगामी आदेशों तक रोजाना साढ़े तीन घंटे यातायात के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार मंडी-पंडोह के बीच, प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3.30 से 5 बजे तक मरम्मत और पुनर्स्थापन काम किया जाएगा। इस दौरान वहां हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।
मंडी की ओर से यातायात ठहराव स्थल 4 मील और पंडोह की ओर से 9 मील होगा। जिलाधीश ने एनएचएआई, मंडी के फोरलेन परियोजना निदेशक और केएमसी कंपनी के एमडी को इस समय के दौरान तीव्रता से मरम्मत और पुनर्स्थापन काम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।