मंडी। हिमाचल में लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने 74 हजार 755 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा है। अगर मतगणना के आंकड़ों पर गौर करें तो मंडी जिला ने ही कांग्रेस की लुटिया डुबो दी।
मंडी जिला में भाजपा और कांग्रेस के बीच 9-0 का मुकाबला रहा है। कांग्रेस मंडी जिला के एक भी विधानसभा क्षेत्र में लीड हासिल करने में विफल रही है।
आंकड़ों के अनुसार 17 विधानसभा क्षेत्र के मंडी संसदीय क्षेत्र में 13 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और चार पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बढ़त हासिल की है।
कंगना रनौत ने मंडी जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों, कुल्लू के तीन, भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 10 हजार 578 मतों की बढ़त हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू जिला के आनी, लाहौल स्पीति, रामपुर और किन्नौर में 36 हजार 875 मतों की बढ़त हासिल की है।
मंडी जिला की एक भी विधानसभा क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह बढ़त हासिल नहीं कर सके हैं। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के मंडी जिला से ही 1 लाख 01 हजार 559 मतों की बढ़त हासिल की है। मंडी जिला के 9 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 3 लाख 36 हजार 514 और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 2 लाख 34 हजार 955 मत मिले हैं।
कुल्लू जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 3486 मतों की लीड प्राप्त हुई है। कंगना को कुल 1 लाख 22 हजार 797 मत मिले हैं। वहीं, विक्रमादित्य सिंह को 1 लाख 19 हजार 311 मत मिले हैं।
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मनाली, कुल्लू, बंजार विधानसभा क्षेत्र में 11814 मतों की बढ़त हासिल की है। वहीं, आनी में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है। ऐसे में कुल्लू से कंगना रनौत को 3486 मतों की लीड मिली है।
भरमौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने 5533 मतों की बढ़त हासिल की है। लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 6876, रामपुर में 21 हजार 437 और किन्नौर में 8,562 वोटों की लीड प्राप्त की है। ईवीएम और पोस्टल वोट दोनों की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 022 और विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 मत मिले हैं।
विस क्षेत्र कंगना रनौत विक्रमादित्य
भरमौर 27786 22253
लाहौल 5791 12667
मनाली 28735 26782
कुल्लू 36529 29657
बंजार 29491 26502
आनी 28042 36370
करसोग 31205 25279
सुंदरनगर 35916 26922
नाचन 37368 31432
सराज 40868 26170
द्रंग 37616 29917
जोगिंद्रनगर 43607 24205
मंडी 36153 20638
बल्ह 36238 26496
सरकाघाट 37543 23896
रामपुर 17750 39187
किन्नौर 16825 25387
-----------------------------------------------
EVM वोट 527463 453760
पोस्टल वोट 9559 8507
------------------------------------------------
कुल मत 537022 462267