मंडी कौल डैम : 8 घंटे बाद सुरक्षित निकाले सतलुज में फंसे 10 लोग
ewn24news choice of himachal 21 Aug,2023 9:16 am
पांच वन विभाग के कर्मचारी भी थे शामिल
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के कौल डैम स्थित सतलुज नदी में फंसे 10 लोगों को 8 घंटे बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया। इसमें पांच वन विभाग कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग थे। ये लोग सतलुज में बह कर आई लकड़ी देखने गए थे। लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद डीसी मंडी अरिंदम चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे।
बता दें कि रविवार देर शाम हिमाचल के मंडी जिला में एनटीपीसी के कौल डैम में 10 लोगों के फंसने की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और एनडीआरएफ की टीम को मौके बुलाया गया। डीसी मंडी भी कौल डैम पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम स्टीमर से फंसे लोगों को निकालने रवाना हुई।
कौल बांध में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी। प्रशासन ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें पांच वन विभाग के कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग कौल डैम में बह कर आई लकड़ी का मुआइना करने गए थे। एनडीआरएफ टीम ने आठ घंटे बाद सबको रेस्क्यू कर लिया।