जोगिंदरनगर। मंडी जिला के जोगिंदरनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक निजी स्कूल बस व ट्राले में टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत 20 से अधिक छात्र घायल हुए हैं। हालांकि, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं। उपचार के लिए घायलों को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंडी-पठानकोट एनएच पर आज सुबह एसेंट पब्लिक स्कूल की निजी स्कूल बस छात्रों को लेकर जोगिंदरनगर से मंडी की तरफ जा रही थी।
जोगिंदरनगर के एप्रोच मार्ग पर बस अचानक सामने से आ रहे ट्राले से जा टकराई। ये ट्राला गुजरात से आ रहा था और पपरोला जा रहा था। हादसे के समय बस में करीब 30 छात्र सवार थे। अचानक हुई इस टक्कर से छात्र घबरा गए और रोने-चिल्लाने लगे। छात्रों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया।
हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और 108 एबुंलेंस मौके पर पहुंची। करीब 20 घायल छात्रों एबुंलेंस की मदद से सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर ले जाया गया। यहां पर छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात ये है कि बच्चों को मामूली चोटें ही आई हैं। बस व ट्रक के चालक को भी हल्की चोटें आई हैं।
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है।