मंडी : नुकसान का जायजा लेने सराज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
ewn24news choice of himachal 11 Jul,2023 8:49 pm
मकान-दुकान पूरी तरह से तहत-नहस, थुनाग बाज़ार बर्बाद
मंडी। जिला मंडी में भारी बारिश के कारण हुई तबाही के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार को अपने विधान सभा क्षेत्र सराज पहुंचे और बाढ़ से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया। इस दौरान जयराम बाढ़ पीड़ितों से भी मिले और प्रभावितों को अपनी ओर से हरसंभव मदद देने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि इतिहास का यह सबसे बड़ा नुक़सान है। आधा थुनाग बाज़ार बर्बाद हो गया है। लोगों के मकान-दुकान पूरी तरह से तहत-नहस हो गए हैं। लोगों को अपने घरों और दुकानों से कुछ निकलने का मौक़ा तक नहीं मिला।
लोगों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है लेकिन चार दिन हो गए प्रशासन का कोई ज़िम्मेदार अधिकारी मौक़े तक नहीं गया है। लैंड स्लाइड डर से बूंग रेल चौक पंचायत और जनजेहली के छह गांव पूरी तरह से ख़ाली हो गए हैं।
एक हज़ार से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं लेकिन उनका हाल लेने कोई नहीं पहुंचा। आपदा के मौक़े पर भी सरकार भेदभाव के साथ काम कर रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इतने बुरे हालात में भी सरकार ने लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतना बड़ी तबाही के बाद भी सरकार भेदभाव के साथ काम कर रही हैं। चार दिन हो गये लेकिन मौक़े पर एसडीएम नहीं पहुंचा हैं। चारों तरफ़ बर्बादी ही बर्बादी है लेकिन पीडब्ल्यूडी एक्सीएन और बाक़ी अधिकारी नहीं है।
पूरी तरह से गुल है लेकिन बिजली के अधिकारी नहीं हैं। पानी की सप्लाई बंद हैं, पाइपें बह गई हैं लेकिन जल शक्ति विभाग के अधिकारी अभी तक मौक़े पर नहीं पहुंचे हैं। आज मेरे आने की सूचना के बाद राजस्व विभाग का एक अधिकारी आया है।
जब अधिकारी पटवारी ही नहीं पहुंचेगा तो नुक़सान का आंकलन कैसे होगा। उन्हें राहत कैसे प्रदान की जा सकेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसा इसलिए है कि यह क्षेत्र विपक्ष के नेता का है। इसलिए यहां पर किसी तैनाती नहीं की जा रही हैं।
सरकार आपदा में भी इस तरह का बर्ताव कर रही है। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य गुलज़ारी लाल, चमन लाल, टीकम, कमल राणा और ख़ेम दासी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।