जोगिंदर नगर में बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त : ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए संगीन आरोप
ewn24news choice of himachal 16 Sep,2023 1:13 pm
गांव में महिलाओं ने भी किया भारी हंगामा, मौके पर पुलिस
जोगिंदर नगर । मंडी जिला के जोगिंदर नगर में विकास खंड चौंतड़ा की पस्सल पंचायत में आठ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले में बच्ची के ननिहाल वालों और ग्रामीणों ने बच्ची के पिता पर संगीन आरोप लगाए हैं और उसको ही बच्ची की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
ननिहाल पक्ष के लोगों का आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही उसको कोई जहरीला पदार्थ दिया है जिससे उसकी मौत हुई है। शनिवार को ये मामला इतना गरमा गया कि ग्रामीणों ने सुबह ही पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चौंतड़ा में चक्का जाम कर दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की कड़ी जांच को लेकर और आरोपी बाप को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की मांग की है। करीब एक माह पहले बच्ची की मां की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बच्ची पिता के साथ ही रह रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही उसको जहर देकर मारा है।
इससे पहले भी कुछ महीने में ही परिवार में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जिसे लेकर ही ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस बच्ची के गंभीर बीमार होने पर जब उसके ननिहाल पक्ष ने पुलिस में शिकायत की थी तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना संदेह पैदा करता है।
आरोप है कि बच्ची को कुछ दिनों से जहरीला पदार्थ दिया जा रहा था, जिससे वह बीमार हो गई। बच्ची को तुरंत विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया और इस बारे में किसी को सूचित भी नहीं किया गया।
यहां से बच्ची को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस बात का पता चलने के बाद से ही ननिहाल पक्ष और ग्रामीणों में रोष है।
लोगों ने सुबह ही पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चौंतड़ा में चक्का जाम कर दिया। एसडीएम जोगिंदर नगर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाकर किसी तरह जाम खुलवाया।
वहीं, गांव में महिलाओं ने भी भारी हंगामा किया। यहां महिलाओं ने घर के आंगन में लकड़ियां जमा कर दी हैं और मुकदमा दर्ज होने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया है। मौके पर पुलिस टीम मौजूद है और लोगों को शांत करवाने की कोशिश जारी है।