मनाली : ब्यास में समाई PRTC बस का लगा सुराग-मलबे में दबी
ewn24news choice of himachal 23 Jul,2023 2:01 pm
चालक, परिचालक, यूपी के 11 लोगों की गई है जान
मनाली-हिमाचल के मनाली में भयंकर बाढ़ के चलते ब्यास नदी में समाई पंजाब रोडवेज की बस को ट्रेस कर लिया गया है। मनाली ग्रीन टैक्स से 300 से 400 मीटर दूर ब्यास में बस के कुछ पार्टस ट्रैस हुए हैं। बस भारी मलबे के बीच दबी है। टायर और कुछ हिस्सा ब्यास में दिखने के बाद शनिवार को जेसीबी से बस को मलबे से निकालने की कोशिश शुरू की पर कामयाबी हाथ न लगी। क्योंकि जहां बस ट्रैस हुई है वहां ब्यास का पानी दो धाराओं में गुजर रहा है। यहां खोज अभियान किसी जोखिम से कम नहीं। रविवार को मनाली पुलिस कोशिश में लगी है।
मनाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि ग्रीन टैक्स के पास बस ट्रैस हुई है। बस भारी मलबे में दबी है। निकालने के प्रयास जारी हैं।
बता दें कि पटियाला रोडवेज की चंडीगढ़ से मनाली बस मनाली के पास बाढ़ के चलते ब्यास में समा गई थी। बस चालक सतगुरू सिंह और कंडक्टर जगसीर सिंह की मौत हो गई है। बस में और कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल सका है। पर बताया जा रहा है कि यूपी के एक परिवार के 11 लोग बस में सवार थे। इसमें तीन बच्चे और 8 बड़े थे। यह जानकारी मनाली पुलिस को इन लोगों के रिश्तेदारों ने दी है।