Breaking हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 42 एचएएस अधिकारियों का तबादला
ewn24news choice of himachal 28 Jan,2024 1:10 pm
शिमला। हिमाचल सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। हिमाचल में 42 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। किस अधिकारी को कहां भेजा गया है पढ़िए विस्तार से ...
कोऑपरेटिव सोसायटी धर्मशाला के एडिशनल रिजस्ट्रार डॉ हरीश गज्जू को एडीएम कांगड़ा लगाया गया है। एसडीएम सुजानपुर राकेश कुमार शर्मा अब एसडीएम धीरा जिला कांगड़ा होंगे।
आरटीओ फ्लाइंग स्क्वॉड कांगड़ा डॉ मुरारी लाल को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी के पद पर तैनाती दी गई है। नगर निगम धर्मशाला के सहायक आयुक्त पृथि पाल सिंह को एसी टू डीसी चंबा लगाया गया है।
एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर को एडीसी मंडी लगाया गया है। कर एवं कराधान (साउथ जोन) एडिशनल कमिश्नर पंकज शर्मा को एडीएम सोलन के पद पर तैनाती दी है। एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड केजीएम पर्सनल राहुल चौहान को एडीएम चंबा लगाया गया है।
एडीएम चंबा अमित मेहरा अब रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी होंगे। एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक विवेक कुमार को कर एवं कराधान (साउथ जोन) एडिशनल कमिश्नर लगाया गया है। भू अधिकरण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू डॉ चिरंजी लाल अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू होंगे।
एचपीएमसी के जीएम हितेश आजाद को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग लगाया गया है। बीबीएनडीए के अतिरिक्त चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नरेंद्र कुमार को एसी टू डीसी बिलासपुर लगाया गया है।
एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन अब एसडीएम शिलाई होंगे। तैनाती का इंतजार कर रहे सन्नी शर्मा को एचपीएमसी का जीएम लगाया गया है। एसडीएम डोडराक्वार विजय कुमार अब प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीडीपी किन्नौर होंगे, वहीं एसी टू डीसी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।
एसी टू डीसी मंडी पंकज शर्मा को एसडीएम बंजार लगाया गया है। सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार डॉ वाईएस परमार यूनिवर्सिटी के रिजस्ट्रार होंगे।
ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म एंड सिविल एविएशन डॉ राखी सिंह को ज्वाइंट डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड लगाया गया है। एडिशनल कमिश्नर एमसी पालमपुर विकास शर्मा अब एडिशनल कमिश्नर एमसी मंडी होंगे।
एसडीएम हरोली विशाल शर्मा को एसडीएम बल्ह एट नेरचौक लगाया गया है। एसडीएम नाहन रजनीश कुमार अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन होंगे। एसी टू डीसी सिरमौर विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सोलन लगाया गया है। एसी टू डीसी शिमला डॉ पूनम अब एसडीएम सोलन होंगी।
ज्वाइंट डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड चंदन कपूर को ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म एंड सिविल एविएशन लगाया गया है। एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा अब एसडीएम चौपाल होंगे। एसडीएम कसौली गौरव महाजन को असिस्टेंट कमिश्नर टू डिविजनल कमिश्नर मंडी लगाया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन अनिल कुमार शर्मा अब आरटीओ शिमला का दायित्व संभालेंगे। एसडीएम सोलन बबीता ठाकुर एसी टू डीसी शिमला होंगी। तैनाती का इंतजार कर रहे सौमिल गौतम को आरटीओ मंडी के पद पर तैनाती दी गई है।
एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार अब कार्यकारी निदेशक हिमुडा शिमला होंगे। ज्वाइंट कमिश्नर एमसी शिमला भुवन शर्मा एडिशनल डायरेक्टर आईटी हिमाचल प्रदेश होंगे। एसडीएम जोगिंदरनगर कृष्ण कुमार शर्मा अब एसडीएम कुमारसैन होंगे।
एसडीएम धीरा सलीम आजम अब एसडीएम नाहन होंगे। सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू प्रिया नागटा को ज्वाइंट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बीबीएनडीए लगाया है। एसी टू डीसी सोलन डॉ स्वाति गुप्ता अब हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासिज कमिशन की डिप्टी सैक्रेटरी होंगी।
एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत कुमार को ज्वाइंट कमिश्नर स्टेट टैक्सेज एंड एक्साइज (हेडक्वार्टर) लगाया गया है। एसी टू डीसी बिलासपुर राजीव ठाकुर एसडीएम हरोली होंगे। एसी टू डीसी चंबा मनीष चौधरी एसडीएम जोगिंदरनगर होंगे। एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान को एसडीएम कसौली लगाया गया है।
एसी टू डीसी किन्नौर संजीव कुमार अब एसडीएम डोडराक्वार होंगे। प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीपी किन्नौर राजकुमार को एसडीएम सुजानपुर लगाया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर एमसी मंडी सुरेंद्र कुमार कटोच ज्वाइंट कमिश्नर एमसी धर्मशाला होंगे।