किन्नौर : कुलदेव नारायण मंदिर में भड़की आग, करोड़ों का नुकसान
ewn24news choice of himachal 14 Apr,2023 6:11 pm
रिकांग पिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला की रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में स्थित कुलदेव नारायण मंदिर में भीषण आग लग गई। अग्निकांड में कुलदेव नारायण की अधिकतर मूर्तियां रथ सहित पूरी तरह जल गईं। आग लगने से मंदिर को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात लगभग 10 बजे रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में बने कुलदेव नारायण के मंदिर में अचानक आग लग गई। जैसे ही गांव वालों को पता चला तो सभी ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू पाने में असफल रहे और पूरा मंदिर जल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा।
पंचायत प्रधान रामेश्वर नेगी ने बताया कि आग लगने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी, लेकिन सुबह 9 बजे तक कोई रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। मंदिर के मतमीम मुकेश ने बताया कि मंदिर में लगी इस आग को बुझाने में कई लोग झुलस भी गए। 4 अष्टधातु मूर्ति समेत 12 मूर्तियां और चांदी-सोने का सामान जल गया है। (किन्नौर)