लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को, आखिर क्या है वायरल मैसेज का सच- जानिए
ewn24news choice of himachal 24 Feb,2024 9:53 pm
सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश फेक
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम को लेकर एक मैसेज व्हाट्सएप्प और सोशल मीडिया आदि पर वायरल हो रहा है। इसके अनुसार 12 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगी। यानी 12 मार्च से आचार संहिता लगेगी। 28 मार्च को नोमिनेशन होंगे। 19 अप्रैल को मतदान और 22 मई को मतगणना होगी।
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल स्थिति साफ की है। कहा है कि संदेश फेंक है। ECI द्वारा अब तक किसी भी तिथियों की घोषणा नहीं की है।
चुनाव अनुसूची की घोषणा आयोग द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से की गई है।