कांगड़ा : बढ़ रहा पौंग डैम का स्तर, छोड़ा जा सकता है पहले से ज्यादा पानी
ewn24news choice of himachal 17 Jul,2023 4:13 pm
धर्मशाला। कांगड़ा जिला स्थित पौंग डैम का स्तर बढ़ रहा है। पौंग डैम में 90 हजार क्यूसेक की दर से पानी आ रहा है। ऐसे में सोमवार को रविवार के मुकाबले ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता है।
यह जानकारी डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने दी है। उन्होंने बताया कि पंडोह से पानी छोड़ने के चलते पौंग डैम का स्तर बढ़ रहा है। रविवार को बीबीएमबी प्रशासन ने पानी छोड़ने का फैसला लिया था। रविवार को गेट खोले गए। करीब 22 से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर से बात हुई है। पौंग डैम में 90 हजार क्यूसेक की दर से पानी आ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पानी छोड़ा जा सकता है। आज यानी सोमवार को रविवार के मुकाबले ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता है।
डीसी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि अभी पौंग डैम का स्तर 1372 फीट तक है। साथ ही स्टोर करने की क्षमता 1410 फीट है। 1390 फीट खतरे का निशान है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बीबीएमबी से निरंतर संपर्क में है। उन्होंने दरिया के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पशुओं को भी वहां से हटा लें। आपात स्थिति में संबंधित प्रशासन से संपर्क करें।