केलांग। हिमाचल उपचुनाव में लाहौल स्पीति की सीट भी कांग्रेस ने जीत ली है। कांग्रेस से बगावत कर भाजपा ज्वाइन करने वाला रवि ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे हैं। मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा और आजाद प्रत्याशी डॉ. रामलाल मार्कंडेय के बीच रहा।
अनुराधा राणा ने डॉ. रामलाल मार्कंडेय को करीब 1786 मतों से हराया है। 14 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा को 8877, डॉ. रामलाल मार्कंडेय को 7091 मत मिले हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर को 2934 मत मिले हैं। नोटा को 75 मत पड़े हैं।
बता दें कि लाहौल स्पीति सीट पर 2022 में रवि ठाकुर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे। जीतने के 14 माह बाद ही रवि ठाकुर कांग्रेस से बगावत कर गए और भाजपा ज्वाइन कर ली। रवि ठाकुर की सदस्यता रद्द होने के चलते हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने फिर लाहौल स्पीति सीट पर जीत दर्ज की है।