कुल्लू : पेड़ गिरा-CPS सुंदर सिंह ठाकुर बाल-बाल बचे, अधीशासी अभियंता घायल
ewn24news choice of himachal 06 May,2023 6:40 pm
बाजू दो जगह से फ्रैक्चर, कुल्लू अस्पताल में भर्ती
कुल्लू। मुख्य संसदीय सचिव (CPS) सुंदर सिंह ठाकुर एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। जिला कुल्लू में लगवैली के खड़िगंचा के पास एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में बिजली बोर्ड के अधीशासी अभियंता आ गए।
इस दौरान उनकी बाजू दो जगह से फ्रैक्चर हो गई है। हादसे में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित कई अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद मुख्य संसदीय सचिव (CPS) सुंदर सिंह ठाकुर लगवैली में बन रही तियून सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान ये हादसा पेश आया। घायल हुए अधिशासी अभियंता वीरेंद्र शर्मा का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विवेक गौतम को भी हल्की चोट आई है।