कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग फिर बंद, 6 मील के पास हुआ लैंडस्लाइड
ewn24news choice of himachal 16 Sep,2023 12:10 am
कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर-सुंदरनगर मार्ग भी अवरुद्ध
कुल्लू। कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग पर सफर करने वालों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अपडेट के अनुसार 6 मील और झलोगी टनल के पास लैंडस्लाइड और चट्टानें गिरने के कारण एक बार फिर कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
इसी के साथ कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर-सुंदरनगर मार्ग भी झलोगी टनल के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद है। वहीं, कुल्लू-मंडी वाया कमांद मार्ग पर अभी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है।
कुल्लू-मनाली वाया राइट बैंक की बात करें तो ये मार्ग हल्के वाहनों और बसों के लिए तो पूरी तरह सुचारू है लेकिन भारी वाहन एक तरफा मनाली से कुल्लू की तरफ ही यात्रा कर सकते हैं। इसकी के साथ ये रास्ता रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक पतलीकूहल से मनाली तक मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेगा।
कुल्लू-मनाली वाया लेफ्ट बैंक की बात करें तो ये मार्ग भी हल्के वाहनों और बसों के लिए तो पूरी तरह सुचारू है लेकिन भारी वाहन एक तरफा कुल्लू से मनाली लेह की तरफ ही यात्रा कर सकते हैं।
इनके अलावा भुंतर-मणीकर्ण, औट-बंजार और बंजार-आनी सभी मार्ग सुचारू हैं। कुल्लू पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि बिना वजह यात्रा से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।