कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क भी हुई बहाल, दौड़ी गाड़ियां
ewn24news choice of himachal 27 Aug,2023 2:59 pm
कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग पर भी एक तरफा यातायात जारी
कुल्लू।हिमाचल की कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क बहाल हो गई है। सड़क पिछले दिनों भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त व यातायात के लिए अवरुद्ध थी। प्रशासन व संबंधित विभाग के दिन रात किए गए अथक प्रयासों से सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। यातायात बहाल होने के बाद गाड़ियां कमांद होते हुए बजौरा पहुंच रही हैं। बजौरा में पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को संभालने में जुटे हैं।
वहीं, हिमाचल के कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग बारिश से भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था, जिसे प्रशासन व संबंधित विभाग ने दिन रात कार्य करके यातायात के लिए बहाल कर दिया है। सड़क की स्थिति और वाहनों की अधिक संख्या के कारण इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक समय एक तरफा ही की गई है। कुल्लू से पंडोह दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे और पंडोह से कुल्लू दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक गाड़ियां छोड़ी जाएंगी।
इस कड़ी में सड़क बहाल होने के बाद रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक लगभग 1000 से अधिक छोटे व भारी वाहनों को पंडोह से कुल्लू की तरफ भेजा गया। इन वाहनों में पेट्रोल-डीजल के टैंकर व आवश्यक सेवा के वाहन भी शामिल हैं।
इस समय औट/कुल्लू से वाहनों को पंडोह की तरफ भेजा जा रहा है, जबकि पंडोह की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है, ताकि यातायात जाम की समस्या उत्पन्न न हो। बता दें कि भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने से सड़क मार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
हन्नोगी से कैंची मोड़ तक इस सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। पंडोह बांध के पास नवनिर्मित लिंक मार्ग के कारण दोनों दिशा से एक ही समय में वाहनों की आवाजाही करने में काफी समय लग रहा है। ऐसे में एक तरफा ट्रैफिक चलाने का फैसला लिया गया है।